{content: खूंटी| शहर के कर्रा रोड स्थित महतो टोली में मंगलवार की रात सामानों से भरे ट्रक में आग लग जाने से 10 लाख से अधिक के सामान व ट्रक जल गई। 407 एलपीटी ट्रक में शहर के व्यवसायियों के विभिन्न तरह के सामान लदा था। जिसे ट्रांसपोर्टर के माध्यम से रांची से खूंटी भेजा गया था। रात साढ़े नौ बजे ट्रक खूंटी पहुंची थी। चालक शिबू मछुवा ट्रक को सड़क किनारे खड़ाकर सोने चला गया। हर दिन की तरह सुबह में व्यवसायियों को सामान पहुंचाना था। लेकिन रात में ट्रक में आग लग गई। मुहल्लेवासियों के मुताबिक रात 11 बजे के आसपास आग लगी। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग ट्रक के पिछले हिस्से से लगी थी। इसकी सूचना मुहल्ले के लोगो ने खूंटी थाना को दी। खूंटी थाना प्रभारी दमकल गाड़ी लेकर तत्काल पहुंच गये। लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी। दमकल विभाग ने आग पर काबू तो पा लिया,लेकिन तब तक ट्रक व उसमें लदा सामान जलकर खाक हो चुकी थी। ट्रक निखिल माहेश्वरी की है। उसके भाई मनीष सोमानी ने बताया कि आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नही है। लेकिन आग लगाए जाने की आशंका व्यक्त की है। इधर बुधवार की सुबह आगजनी की घटना की जानकारी मिलते ही चैंबर अध्यक्ष विनोद जायसवाल घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने इस घटना में हुए नुकसान पर सहानुभूति जताया है। बाद में चैंबर का प्रतिनिधिमंडल विनोद जायसवाल के नेतृत्व में एसपी एवं थाना प्रभारी से मुलाकात कर जानकारी प्राप्त की। इस क्रम में चैंबर प्रतिनिधियों को थाना प्रभारी ने बताया कि जहां घटना हुई है वहां बिजली की तार झूल रही थी। संभवत इसी से आग लगी होगी। रात में उस तार को काटकर हटा दिया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2zjqbcM , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder