रांची.मांडर की सुनीता टोप्पो दिल्ली स्थितबसंत विहार में जिसके घर में बंधक थी, वह सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ही हैं। झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने बताया कि बयान दर्ज करवाते हुए सुनीता ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की तस्वीरें ही उस व्यक्ति के रूप में पहचानीं, जिसके घर से उसे रेस्क्यू कर लाया गया।
अपने बयान में सुनीता ने कहा है कि वर्मा के घर में उससे दिन-रात काम करवाया जाता था, मगर इसके पैसे नहीं मिलते थे। उनकी पत्नी उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती थी। उसके घर से बाहर जाने पर भी पाबंदी थी। उसके बयान के आधार पर ही महिला थानेने प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी में आलोक वर्मा के अलावा सुनीता को गांव से दिल्ली ले जाने वाली महिला निशी और उसे आलोक वर्मा के घर पहुंचाने वाले बिहार निवासी गोविंद का भी नाम शामिल है। अब पुलिस धारा 164 के तहत कोर्ट में सुनीता के बयान दर्ज करवाएगी।
डर के कारण नहीं हो रही थी रिपोर्ट दर्ज कराने कीहिम्मत :महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने कहा कि सुनीता ने बयान देते समय बताया कि रेस्क्यू कराने के बाद कई लोगों ने उसे डरा दिया था। इसीलिए वह प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं हो रही थी। बुधवार को घरवालों से बातचीत के बाद वहआयोग की अध्यक्ष के समक्ष बयान देने के लिए राजी हुई। केंद्रीय सरना समिति ने इस मामले में पीड़िता के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलने की तैयारी की है। सीएम से मामले में निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह किया जाएगा।
वर्मा की आठ-दस तस्वीरें दिखाईं गईं, तब पहचाना:आयोग की ओर से पहचान के लिए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की 8-10 तस्वीरें सुनीता को दिखाई गई। सुनीता ने तस्वीरों में दिखाए व्यक्ति की पहचान उसके रूप में जिसके घर में वह बंधक थी। उसने बताया कि आलोक वर्मा उस घर में कभी कभी वर्दी में भी आया करते थे। आयोग ने सभी तस्वीरों की पहचान करा सुनीता से उसपर उनका नाम भी लिखवा कर रख लिया है। ताकि सबूत के तौर पर प्रस्तुत किया जा सके।
आलोक वर्मा की पहचान सुनीता ने की है। सीबीआई डायरेक्टर के आवास पर ही वह रहती थी। दोषी जो भी है उनपर कार्रवाई होनी ही चाहिए। - कल्याणी शरण, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2CVkNzJ , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder