Bu Blogda Ara

31 Ekim 2018 Çarşamba

लाइव बैंड व म्यूजिक कॉन्सर्ट के साथ 120 स्टॉल्स पर दिवाली की खरीदारी

{content: एशियन गेम्स तीरंदाजी में मेडल विजेता मधुमिता कुमारी को मुख्यमंत्री ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। आनेवाले पर्वों दिवाली, छठ और वेडिंग सीजन के लिए खूब खरीदारी भी हुई।

सिटी रिपोर्टर | रांची

आईपीएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (इप्सोवा) का दिवाली मेला बुधवार से शुरू हुआ। शाम करीब 6.30 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने झारखंड पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे विभिन्न हथियारों व तकनीकों को देखा। फिर बग्गी पर बैठकर मेले का आनंद लिया। कहा कि आईपीएस अफसरों की तरह ही उनकी प|ियां भी निष्ठा और समर्पण की भावना के साथ सामाजिक कार्य कर रही हैं।

इप्सोवा प्रेसिडेंट पूनम पांडेय ने एसोसिएशन द्वारा पुलिस परिवारों, शहीदों के परिवार व अन्य झारखंडवासियों के लिए किए जा रहे सामाजिक कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। बताया कि इस मेले से प्राप्त होने वाली आय को इप्सोवा पुलिस परिवार के जरूरतमंद बच्चों की उच्च शिक्षा, थानों में शुद्ध पेय जल की आपूर्ति, अभियान में आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति, आपदा की स्थिति में सहायता, जरूरतमंदों की चिकित्सा जैसे कार्यों में प्रयोग करेगा। इस अवसर प्रमिला नायडू, शिखा गुप्ता, अनुराधा पालटा, स्मिता सिंह, रंजना मल्लिक, प्रीति होमकर, नेहा गुप्ता, मोनिका बत्रा, रागिनी सिंह, अनीता प्रसाद, वर्तिका द्विवेदी, मनीषा मिंज, प्रीति रमेश, महावेश खानम समेत इप्सोवा की सभी सदस्य और गृह सचिव एसकेजी रहाटे, पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पीआरके नायडू, अपर पुलिस महानिदेशक आरके मल्लिक, प्रशांत सिंह, शंभू ठाकुर, सुधीर झा, साकेत कुमार सिंह, मदन मोहन लाल मौजूद रहे। मेला 4 नवंबर सुबह 11 से रात 8.30 बजे तक खुला रहेगा। पुलिस परिवार व दिव्यांग बच्चों के लिए एंट्री फ्री है।

मेले के उद्घाटन, सम्मान व सामाजिक कार्यों का दौर पूरा होने के बाद यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महफिल सजी। शुरुआत गणेश वंदना पर शास्त्रीय नृत्य के साथ हुई। फिर डांस एकेडमी की स्टूडेंट्स ने देवी स्तुति पर नृत्य पेश किया।

जरूरतमंद बच्चों को दिवाली गिफ्ट्स

इप्सोवा दिवाली मेले के उद्घाटन के मौके पर राज्य के कई होनहारों को सम्मानित किया गया। ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप मिक्स्ड डबल्स के विजेता साकेत सिंह व विजयलक्ष्मी, नेशनल पुलिस ड्यूटी एंड स्पोर्ट्स मीट के विनर राजेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, सुनील बहादुर व शाहीन परवीन, जैप व पुलिस की बच्चियों को फैशन डिजाइनिंग की फ्री ट्रेनिंग के लिए मारवाड़ी कॉलेज फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट की एचओडी डेजी सिन्हा, मिस्टर झारखंड का खिताब जीतने वाले जैप-1 के राजू थापा, एशियन गेम्स में तीरंदाजी में मेडल विजेता मधुमिता कुमारी को मुख्यमंत्री के हाथों ट्रॉफी मिली। इसके अलावा इप्सोवा द्वारा गोद लिए गए आंचल शिशु आश्रम के नन्हे बच्चों को विंटर ड्रेसेज और दिवाली गिफ्ट्स दिए गए। ये बच्चे इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भी रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranchi - shopping for 120 stalls with live band and music concert
Ranchi - shopping for 120 stalls with live band and music concert
Ranchi - shopping for 120 stalls with live band and music concert
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2qk9I3Q , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive