{content: रांची | स्कूलों व टीचर्स को एक मंच देने के लिए केंद्र सरकार ने दीक्षा पोर्टल शुरू किया। अब इस पोर्टल पर देशभर के सभी स्कूल अपने-अपने यहां अपनाए जा रहे टीचिंग व लर्निंग के बेस्ट प्रैक्टिसेस शेयर करेंगे। इस संबंध में सीबीएसई ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें स्कूलों से करिकुलम प्लानिंग, इनोवेटिव असेस्मेंट, सेफ्टी एंड इमरजेंसी प्रिपेयर्डनेस, पेडागॉजी एंड लर्निंग, प्रमोशन ऑफ लाइफ स्किल्स एजुकेशन, पार्टनरशिप विद कम्युनिटी, यूज ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर स्टूडेंट्स पर्सनलाइज्ड लर्निंग, ग्रीन स्कूल्स, आर्ट एजुकेशन, इनोवेशन प्रमोशन इन साइंस, मैथेमेटिक्स, लैंग्वेजेज समेत कुल 30 क्षेत्रों में उनके यहां प्रयोग किए जा रही मेथेडोलॉजी पर केस स्टडीज शेयर करनी है। पहले ये सभी बोर्ड के पास जाएंगी। फिर उनमें से बेस्ट प्रैक्टिसेस को शॉर्टलिस्ट कर उसे दीक्षा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। स्कूल cbse.bestpractices2018@gmail.com पर 12 नवंबर 2018 तक केस स्टडीज भेज सकते हैं। इन्हें बोर्ड द्वारा जारी फॉर्मेट पर ही भेजना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2qmjIJP , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder