{content: ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने विभागीय अफसरों को निर्देश दिया कि वे विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने और योजनाओं को ससमय क्रियान्वित कराने के लिए नियमित रूप से गांवों में विजिट करें। आवश्यकता अनुसार लाभुकों से भी मिलकर स्थिति की जानकारी प्राप्त करें। मंत्री बुधवार को प्रोजेक्ट भवन के नए सभागार में विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के क्रम में उन्होंने विशेष तौर पर उप विकास आयुक्त एवं लाभुकों के बीच संपर्क स्थापित करने को कहा। निर्देश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक करें। लापरवाही बरतनेवाले बीडीओ की सूचना दें, कार्रवाई करें। बैठक में पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना झारखंड में 528729 लक्ष्य के विरुद्ध 273747 आवास पूर्ण कराया गया है जो लक्ष्य के विरुद्ध 52 फीसदी है। रांची, पलामू, पाकुड, दुमका , गढ़वा, साहेबगंज और लातेहार में प्रधानमंत्री आवास योजना का काम असंतोषजनक है।
पाकुड़, चतरा, पलामू, गढ़वा एवं गोड्डा जिले में इंदिरा आवास की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा पाई गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2qjXwA9 , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder