Bu Blogda Ara

31 Ekim 2018 Çarşamba

पंडरा बाजार से एसडीओ ने हटवाया अतिक्रमण, कहा- अगली बार होगी कार्रवाई

{content:

रांची. पंडरा स्थित कृषि बाजार समिति परिसर से बुधवार को एसडीओ गरिमा सिंह ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि नेक्स्ट टाइमअतिक्रमण की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि पंडरा बाजार समिति में बार-बार दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायतें मिल रही थी।

नियमित रूप से अभियान चलाया जाएगा

इसी शिकायत के आधार पर बुधवार को अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान हटवाया गया। इसके साथ ही उन्हें चेतावनी दे दी गई है। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाया जाएगा। नियम का पालन नहीं करने वालों को अब नहीं बख्शा जाएगा।

रातू रोड में सड़क पर ऑटो लगाकर सामान उठाने वालों को हटाया गया
रातू रोड चौक और किशोरी यादव चौक के समीप बेतरतीब ढंग से ऑटो लगाने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में एसडीओ गरिमा सिंह बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़े ऑटो को हटवाया। साथ ही निर्देश दिया कि सड़क पर ऑटो लगाकर दूसरे लोगों को परेशान करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। ऑटो का चालान कटने के साथ सीज करने की भी कार्रवाई हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसडीओ गरिमा सिंह बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़े ऑटो को हटवाया।
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2CR6YTc , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive