{content: सात लोगों की मौत के बाद हातमा में शराब बंदी की मांग उठने लगी है। मृतक के परिजनों सहित वहां की महिलाएं जो खुद शराब और हड़िया बेचने का काम करती हैं, अब इसका विरोध करने लगी हैं। सोमवार को जब पिंटू ठाकुर का शव अंतिम संस्कार के लिए जाने लगा, तो उसकी मां श्रीदेवी (63) भी पुलिस वाले के पैर पकड़ कर रोने लगीं। मेरे बेटे को शराब ने मार डाला बोल, सड़क पर चिल्ला कर रोने लगी। वह लगातार कहती रही- मुझे भी जहरीली शराब दे दो। अब वे भी चाहती हैं कि वहां पुलिस पूरी तरह से अवैध रूप से शराब बेचने पर प्रतिबंध लगाए।
इसके लिए पुलिस अवैध ढंग से शराब बेचने वाले हर छोटे विक्रेता के घर भी छापेमारी कर रही है। सोमवार को भी कई घरों में पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन सभी फरार मिले। सोमवार को झामुमो नेत्री महुआ माजी मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचीं। उन्होंने भी स्थानीय महिलाओं को समझाया कि वे शराब बेचने का विरोध करें। महुआ माजी ने कहा कि अगर पुलिस इस क्षेत्र में चौकन्नी रहती, तो यह घटना नहीं होती।
पोस्टमार्टम को लेकर हुआ विवाद
फुटकल कोचा में जहरीली शराब पीने से पिंटू ठाकुर की 29 सितंबर को ही मौत हो गई थी। उसके पिता पारस ठाकुर का इस घटना से पहले ही रिम्स में विगत तीन दिनों से इलाज चल रहा था। उसकी 30 सितंबर को मौत हो गई। रविवार को रिम्स में चार मृतकों का ही पोस्टमार्टम हुआ था। सोमवार को पुलिस पारस ठाकुर का भी पोस्टमार्टम कराने वाली थी। लेकिन उसके परिजनों ने पुलिस को पोस्टमार्टम कराने नहीं दिया। परिजन अड़े रहे कि पारस की मौत शराब पीने से नहीं हुई। वे तीन दिनों से बीमार थे और रिम्स में भर्ती थे। परिजनों ने पुलिस को लिखित में दिया कि वे शराब नहीं पीते थे। परिजनों ने बस्ती के 15 लोगों से आवेदन पर हस्ताक्षर करा पुलिस को दिया कि पारस शराब नहीं पीते थे।
फुटकल कोचा में जहरीली शराब पीने से पिंटू ठाकुर की 29 सितंबर को ही मौत हो गई थी
पिंटू के पिता की मौत के बाद उसका भाई पुलिस से गुहार लगा रहा कि पिता के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएं।
एफएसएल की टीम ने रिम्स पहुंचकर लिया चार शवों के खून का नमूना
जहरीली शराब पीने से मृत पांचों व्यक्तियों के शवों का पोस्टमार्टम हो गया है। सोमवार को एक और महिला फूलमनी देवी की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम किया गया। पांचों शवों को बिसरा को जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। बिसरा जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा। सोमवार को एमएसएल की टीम ने रिम्स पहुंच कर चार शवों के रक्त का नमूना संग्रह किया। हालांकि अभी शवों के बिसरा को जांच के लिए एफएसएल नहीं भेजा जा सका है। संभवत: मंगलवार को बिसरा को जांच के लिए भेजा जाएगा। एफएसएल अधिकारियों के अनुसार करीब एक सप्ताह में बिसरा जांच की रिपोर्ट मिल सकेगी।
अहले सुबह हो गई फूलमनी की मौत
जहरीली शराब पीने से गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती 60 वर्षीय फूलमनी देवी की मौत सोमवार की सुबह हो गई। इमरजेंसी में उनका इलाज कर रहे डॉ. एसके सिंह ने बताया कि जिस वक्त मरीज को रिम्स लाया गया था, उनकी हालत काफी खराब हो चुकी थी। उनको स्टेबल करने के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई। जहरीली शराब पीने से शरीर के किस अंग में असर हुआ, पता नहीं किया जा सका। अब पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत का कारण का पता चल पाएगा। फूलमनी को वेंटिलेटर पर रखा गया था।
तुपुदाना के सतरंजी से पकड़ी गई 164 बोतल अवैध शराब
हटिया | तुपुदाना के सतरंजी में रविवार की रात पुलिस ने छापा मारकर महादेव नाग के आवास के बरामदे से 164 बोतल अवैध शराब जब्त की। सभी बोतलें सीलबंद हैं और किंगफिशर, रॉयल स्टैग, इंपीरियल ब्लू जैसे कई ब्रांड के लेबल उस पर लगे हुए हैं। क्षेत्र के लोगों के अनुसार, पुलिस पर ऊपर से दबाव पड़ने पर सिर्फ छोटे कारोबारियों को पकड़ने का दिखावा करती है। मामला ठंडा पड़ते ही अवैध कारोबारी पुलिस के सहयोग से अपना धंधा फिर से चलाने लगते हैं।
1000 पाउच और 180 लीटर स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार
रांची | डोरंडा पुलिस ने 1000 पाउच और 180 लीटर स्प्रिट के साथ एक अवैध शराब विक्रेता बालचन साव को गिरफ्तार किया है। बालचन साव की गिरफ्तारी डोरंडा थाना क्षेत्र के हुंडरू से हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बालचन साव चोरी छिपे अवैध रूप से देसी शराब बनाकर बेच रहा है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
खादगढ़ा बस स्टैंड के पास 55 पाउच देसी शराब के साथ धराया
लोअर बाजार पुलिस ने देसी शराब की 55 पाउच के साथ एक युवक एनुल हक को गिरफ्तार किया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वह खादगढ़ा बस स्टैंड के पास चुनवा टोली स्थित एक झोपड़ी में देसी शराब की पाउच बेच रहा था। उधर, बरियातू पुलिस ने 25 लीटर देसी शराब के साथ एक युवक संजय गोप को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी लखराम गली मोरहाबादी से हुई। संजय गोप अवैध तरीके से देसी शराब की बिक्री कर रहा था।
शराब बेचने वाली महिलाओं ने ही की बिक्री बंद करने की मांग
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2NTsZYa , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder