Bu Blogda Ara

1 Ekim 2018 Pazartesi

अडानी पावर प्लांट के खिलाफ में सेंगेल अभियान ने दिया धरना, कार्रवाई नहीं होने पर बंद की चेतावनी

{content:

जामताड़ा. गोड्‌डा में पावर प्लांट के विरोध में आदिवासी सेंगेल अभियान व झारखंड दिसाेम पार्टी ने जामताड़ा समाहरणालय परिसर में धरना देकर डीसी को राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा। धरना में मुख्य रूप से आदिवासी सेंगेल अभियान के संथाल परगना प्रभारी सिकंदर टुडू उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए सिकंदर टुडू ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य की भाजपा सरकार गरीब, किसान, आदिवासी विरोधी सरकार है। इस सरकार को गरीब, किसान तथा आदिवासियों से कोई मतलब नहीं है।

  1. उन्होंने कहा कि गोड्‌डा में अडानी के पावर प्लांट लगाने के लिए सरकार ने रैयतों की भी सहमति नहीं ले रही है। जबरन अादिवासियाें की जमीन को छीन रही है। सिकंदर ने कहा कि किसी की भी जमीन को लेने के पूर्व उनकी सहमति लेनी पड़ती है। उन्हें विस्थापित होने से पहले मुआवजा तथा नौकरी की व्यवस्था करनी होती है। लेकिन आदिवासियों से कोई बात किए बिना ही आदिवासियों की जमीन को अधिग्रहित कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से किसी भी वर्ग को भला नहीं हो सकता है। आनेवाले लोकसभा चुनाव में संथाल परगना में भाजपा मुक्त करना होगा तभी आदिवासियों का कल्याण होगा।

  2. पावर प्लांट के प्रभावितों के सहमति के बगैर निर्माण करने का विरोध, न्यायपूर्ण पुनर्वास नीति, नौकरी तथा मुआवजा के बगैर कोई भी जमीन नहीं लेने, सरकार द्वारा अडानी पावर प्लांट के नाम पर अन्याय बंद करने, अत्याचार पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने सहित अन्य मांगें शामिल है।

  3. सिकंदर ने कहा कि गोड्‌डा में अदानी के पावर प्लांट में आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण में उचित विचार नहीं किया जाता है तो आदिवासी सेंगेल अभियान व झारखंड दिशोम पार्टी 11 अक्टूबर को संपूर्ण संथाल परगना बंद रखेगी। सभा को सेंगेल अभियान के जिलाध्यक्ष राजेश बेसरा ने भी संबोधित किया। मौके पर गोपाल सोरेन, संजीत सोरेन, वासुदेव किस्कू, योगेंद्र हांसदा, अमित सोरेन, श्रीमति सोरेन, बाबोनी मरांडी, अमिता मुर्मू, मनाेदी मरांडी, कंदन मुर्मू सहित अनेक मौजूद थे।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      जामताड़ा समाहरणालय परिसर में धरना देते आदिवासी सेंगेल अभियान व झारखंड दिसाेम पार्टी के कार्यकर्ता।
      , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2DJj9n5 , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive