Bu Blogda Ara

1 Ekim 2018 Pazartesi

जंगल से भारी मात्रा में हथियार बरामद, पुलिस का दावा- नक्सली संगठन से जुड़ा है मामला

{content:

लातेहार. पुलिस ने बालुमाथ व चतरा सीमा पर बुढ़ी सखुआ जंगल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमिटी (टीपीसी) के 16 हथियार बरामद करने में सफलता हासिल की है। पलामू प्रक्षेत्र पुलिस उप महानिरीक्षक विपुल शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने लातेहार में आयोजित एक प्रेस वार्ता में ये जानकारी दी।

  1. उन्होंने बताया कि बरामद हथियार टीपीसी के आक्रमण और गुलशन के दस्ते का है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। डीआइजी शुक्ला ने बताया कि बरामद हथियारों में पुलिस से लूटी गयी 303 रेग्युलर दो रायफल शामिल है। इसके अलावा 315 बोर का एक रायफल एवं 13 देशी नाइन एमएम रायफल बरामद की गई है। पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया कि गत 30 सितंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी संगठन के द्वारा बुढ़ी सखुआ जंगल में हथियारों का जखीरा रखा गया है जिसे अन्यत्र भेजने की तैयारी की जा रही थी।

  2. सूचना के आधार पुलिस अधीक्षक आंनद ने बालुमाथ एसडीपीओ नीतिन खंडेलवाल की अगुवाई में एक टीम बनाई। टीम में बालुमाथ थाना प्रभारी सनोज कुमार, सीआरपीएफ, जैप, जिला बल के जवान शामिल थे। संयुक्त छापामारी अभियान में उक्त स्थल से झाड़ियों में छिपा कर रखे गए उक्त हथियारों को बरामद किया। शुक्ला ने आगे बताया कि लातेहार पुलिस उग्रवादियों के खिलाफ लगातार सफलता हासिल कर रही है। अभियान में शामिल सभी पुलिस अधिकारी एवं जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन हथियारों की बरामदी से पुलिस ने टीपीसी को बड़ी क्षति पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि इन हथियारों के बरामद होने से एक दस्ता का सफाया हो गया है।

  3. छापामारी में डीएसपी खंडेलवाल के अलावा थाना प्रभारी सनोज कुमार, सअनि धर्मेश प्रसाद नींबू, दीप नारायण सिंह, कुबेर प्रसाद देव, सुंदर उरांव के अलावा सीआरपीएफ के 214 वीं बटालियन, जी/11 कंपनी के दो प्लाटून तथा ई/133 बटालियन के एक प्लाटून, जिला बल के आरक्षी मंगल सिंह, मंगल हेंब्रम, गणेश मुंडा, विशेश्वर भगत, पंकज कुमार मिश्रा, सुशील कुमार तिवारी, सुरेंद्र प्रसाद गोप, सुदर्शन राम, उमेश उरांव व जैप-9 के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Arms Recovered from Forest in Latehar
      , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2zIYM5c , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive