{content: रांची | संत मिखाइल स्कूल फॉर ब्लाइंड बहू बाजार में शनिवार को इंडियन ऑयल कारपोरेशन लि. के सीआरएस फंड से बने विद्यालय के बालक छात्रावास में नवनिर्मित शौचालय व स्नानागार का उद्घाटन हुए। कंपनी के उप महाप्रबंधक (एचआर-सीएसआर, पटना-बिहार) प्रमोद रंजन ने उद्घाटन किया। मौके पर कंपनी के रांची मंडल के उप महाप्रबंधक (आरएस) श्यामल देवनाथ, सीनियर इंजीनियर अंकुर मंडल, इवेंट मैनेजर मेंहदी सलाम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में स्कूल की प्रिंसिपल एमटीपी अग्रवाल ने विद्यालय परिवार की ओर स प्रमोद रंजन व श्यामल देवनाथ का स्वागत किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2JPz0DD , author: Bhaskar News Network , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder