पलामू. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के पीजी की परीक्षा चल रही है। इसी परीक्षा के तहत पिछले गुरुवार को एमए समाज शास्त्र के पार्ट वन के कंप्यूटर साइंस की परीक्षा में सभी सवाल समाज शास्त्र से पूछे गए। प्रश्नपत्र में पूछा गया कि विवाह क्या है? इसके प्रकार को बतलाएं। साथ ही अन्य सवाल यथा शिक्षा क्या है? व्याख्या करें, सामाजिक समूह क्या है? व्याख्या करें, समेत सभी आठ सवाल कंप्यूटर साइंस के नहीं यानी आउट ऑफ सिलेबस थे। कुछ परीक्षार्थियों ने सिलेबस से बाहर का सवाल पूछे जाने पर परीक्षा केंद्र पर इसका विरोध किया, हालांकि वीक्षक, केंद्राधीक्षक के कहने पर अधिकांश परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार नहीं किया।
तीन घंटे की कंप्यूटर साइंस की परीक्षा में विद्यार्थियों ने समाज शास्त्र के उत्तर से अपना पेपर भरा। गढ़वा स्थित गोपीनाथ सिंह डिग्री महाविद्यालय में विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र व संस्कृत के विद्यार्थियों का भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कुछ परीक्षार्थियों ने इसपर विरोध जताया और मीडिया की इसकी जानकारी दी। इस मामले में मीडिया द्वारा विश्वविद्यालय के संबंधित अधिकारियों से पूछा गया था। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच कराने के बाद शनिवार को इस परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की। पुनर्परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। जबकि अन्य विषयों की परीक्षा निर्धारित समय पर ही चलती रहेगी।
नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि समाज शास्त्र के कंप्यूटर साइंस की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। उसकी परीक्षा पुन: होगी, जिसकी तारीख की घोषणा विश्वविद्यालय जल्द ही करेगा। तब तक अन्य पेपर की परीक्षा समान्यत: होती रहेगी।
नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ विजय प्रसाद ने बताया कि 28 मार्च को समाज शास्त्र की परीक्षा हुई थी। इसमें कंप्यूटर साइंस का प्रश्नपत्र सिलेबस से बाहर है या सिलेबस का है, इस पर परीक्षा समिति विचार करेगी। वर्तमान में परीक्षा जारी रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2HPq1jZ , author: Dainik Bhaskar , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder