खूंटी. खूंटी एवं मुरहू पुलिस ने संयुक्त रूप से खूंटी के महुवाटोली में छापेमारी कर लूटपाट के तीन आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने हाल ही में पंचघाघ लाईन होटल के मालिक गुप्तेश्वर सिंह से हुए लूटपाट में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुरहू बांदे के दीपक पूर्ति, कटुई अड़की के सुखराम हस्सा एवं बुधु हस्सा शामिल है। पुलिस ने इन लोगों के पास से एक देशी पिस्तौल, तीन जिंदा गोली, लूट की एक सैमसंग मोबाईल समेत अन्य दो मोबाईल व सीम जब्त किया है। यह जानकारी एसपी आलोक ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी।
एसपी आलोक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पंचघाघ लाईन होटल के मालिक गुप्तेश्वर सिंह से लूटपाट करने वाले अपराधी खूंटी के महुवाटोली मैदान में हथियार के साथ जमे हैं और किसी अापराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आलोक में मुरहू थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया। टीम में मुरहू के अलावा खूंटी थाना के पुलिसकर्मियों को शामिल कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद गठित टीम ने रविवार की अहले सुबह महुवाटोली मैदान की घेराबंदी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि दीपक पूर्ति लूटपाट के इस गिरोह का सरगना है। इसके खिलाफ लूटपाट के कुल पांच मामले दर्ज हैं। 23 मार्च को मुरहू के पंचघाघ लाईन होटल के मालिक से हथियार के बल पर तीन हजार नकद एवं एक मोबाईल लूट लिए गये थे। इस घटना में दीपक पूर्ति के नाम आने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को रिमांड में लेकर लूट की अन्य घटनाओं पर पूछताछ करेगी। छापेमारी टीम में मुरहू थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता के अलावा प्रोबेशनर अनि चुड़ामणी टुडू, पुष्पराज कुमार समेत खूंटी एवं मुरहू थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2FMQRHl , author: Dainik Bhaskar , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder