Bu Blogda Ara

31 Mart 2019 Pazar

67 हजार पारा शिक्षकों के लिए बनेगी नियमावली, समस्याओं का होगा स्थाई समाधान

{content:

रांची. राज्य के 67000 पारा शिक्षक लंबे समय से सेवा स्थाई करने समेत अन्य समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। रविवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम रघुवर दास से मिला। इस क्रम में लंबित समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पारा शिक्षकों की समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा।

280 पारा शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया था
उन्होंने कहा- हर हाल में नियमावली बनाई जाएगी। सीएम ने मौके पर ही वित्त सचिव सुखदेव सिंह, शिक्षा सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह और रांची के एसएसपी से बातचीत कर निर्देश भी दिया। पिछले स्थापना दिवस समारोह के दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे 280 पारा शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया था। इन पारा शिक्षकों को पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोबाइल अभी नहीं मिले हैं। सीएम द्वारा एसएसपी से बात करने के बाद पारा शिक्षकों को मोबाइल मिल जाने की संभावना जताई जा रही है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मोर्चा के राज्य इकाई के संजय कुमार दुबे, हृषिकेश पाठक, बजरंग प्रसाद, नरोत्तम सिंह मुंडा, सिंटू सिंह, कपिल देव राय, चंद मेहता, जशिम अंसारी, प्रमोद कुमार, सुभाष मेहता अरशद आलम शामिल थे।

पारा शिक्षकों की यह है मुख्य डिमांड

  • आंदोलन के क्रम में मृत पारा शिक्षकों के परिजनों को मुवावजा राशि दी जाए।
  • आंदोलन के क्रम में शिक्षकों को दर्ज मुकदमों को अविलंब वापस लिए जाए।
  • नवंबर 2018 से बकाया मानदेय का भुगतान शिक्षकों को अविलंब किया जाए।
  • सेवा स्थायी और वेतनमान के संबंध में तीन माह में नियमावली बनाया जाए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री आवास पर सीएम रघुवर दास से मिला।
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2UgDqaJ , author: Dainik Bhaskar , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive