Bu Blogda Ara

30 Mart 2019 Cumartesi

स्टूडेंट्स को सकारात्मक एनर्जी देता है मोटिवेशन, इसलिए जरूरी : डॉ.मुकुंद

{content: प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सिल्ली के सभागार में शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में वर्ग 9 एवं 10 के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के आईएमएस को-ऑर्डिनेटर सह सिल्ली कॉलेज सिल्ली के सचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू, वीणा देवी, मुखिया सीमा कुमारी तथा काउंसलर एलएन इंस्टीट्यूट कोटा के जोनल हेड डीके झा, एलेन इंस्टीट्यूट रांची के पीआरओ तुषार कुमार, चैंप स्क्वायर रांची के मनीष आनंद, सीए रोहित हेतमसरिया ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में डीएवी स्कूल सिल्ली, उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल मुरी, ग्राम विकास विद्यालय सिल्ली के छात्र छात्राएं उपस्थित हुए। डॉ मुकुंद चंद्र मेहता ने कहा कि विद्यार्थियों को काउंसिलिंग के माध्यम से सहायता और प्रेरणा मिलती है। इससे उनमें नई उर्जा का संचार होता है और वह अपने लक्ष्य को पाने का प्रयास करते हैं। ऐसे मोटिवेशन से विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच भी आती है। जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए सकारात्मक सोच बहुत जरूरी है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के लिए मारवाड़ी युवा मंच के प्रति आभार व्यक्त किया। बीके झा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम अपने विद्यार्थी जीवन के संघर्षों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया।

वहीं उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि ऐसे काउंसलिंग कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों के अपनी शंका दूर करने का मौका मिलता है। विद्यार्थियों को अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करना चाहिए। अगर आपने अपना सही लक्ष्य चुन लिया और मेहनत किया तो इससे अपने कैरियर पर शुरुआत से ही अच्छी पकड़ बना सकते हैं। जिससे आपका आपके लक्ष्य तक पहुंचना आसान होगा। वहीं उन्होंने एलन इंस्टिट्यूट के विषय में विस्तृत जानकारियां भी दी। वही सभी काउंसलरों ने विद्यार्थियों को एक के बाद एक परामर्श प्रदान किया। संचालन कर रहे गोपाल केडिया ने कहा कि यहां के विद्यार्थियों के लिए भविष्य में इस तरह के और भी आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के, प्रकाश अग्रवाल, नारायण तापड़िया, अमर अग्रवाल, नारायण केडिया, आदि का सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के कपिल पाठक, कालीचरण गोराई, बसंत महतो, डीएबी सिल्ली के शिक्षक प्राणेश मिश्रा, चंद्र मोहन महतो, मुकुंद घटवार आदि उपस्थित थे।

करियर काउंसलिंग का दीप प्रज्वलित कर उद््घाटन करते अतिथिगण।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Silli News - motivation gives positive energy to students therefore important drmukund
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2Um5tW6 , author: Bhaskar News Network , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive