रांची. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के आवास पर रविवार को हुई महागठबंधन की बैठक में इसके नेताओं ने एक बार फिर पूरी मजबूती से राज्य में चुनाव लड़ने और भाजपा को उखाड़ फेंकने का दावा किया। हालांकि इस बैठक में महागठबंधन में चतरा सीट को लेकर राजद और कांग्रेस में बिगड़ी बात नहीं बनी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि चतरा पर बातचीत जारी है। एक-दूसरे को समझाने की कोशिश हो रही है। वैसे चतरा में समन्वय नहीं भी बनता है तो राज्य की शेष 13 सीटों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के प्रत्याशियों की 2 अप्रैल तक घोषणा कर दी जाएगी।
पहली लिस्ट में संभव है कि पांच-छह सीटों के ही प्रत्याशियों की घोषणा होगी। बैठक में झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा उपस्थित थे। इधर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम सोमवार को दिल्ली जाएंगे। मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इसी सिलसिले में आलम दिल्ली जा रहे हैं।
डॉ अजय कुमार ने बताया कि बैठक में झारखंड के लिए यूपीए का अलग से घोषणा पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया है। यूपीए का अलग से वाॅर रूम होगा। चुनाव के दौरान प्रदेश, लोकसभा और जिला स्तर पर कोऑर्डिनेशन के लिए विचार किया गया। स्टार प्रचारकों की सभा और कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विचार किया गया। उन्होंने बताया कि गठबंधन के सभी दल दो अप्रैल से पांच अप्रैल के बीच अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे।
उम्मीदवारों की घोषणा के सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि दो अप्रैल तक पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ने भी यही दुहराया कि दो अप्रैल को घोषणा होगी। सूत्रों का कहना है कि एक अप्रैल को अप्रैल फूल का दिन होने के कारण सोमवार को किसी भी दल के उम्मीदवार की घोषणा की उम्मीद कम ही है। क्योंकि एक अप्रैल को उम्मीदवार की घोषणा होने पर संबंधित उम्मीदवार भी विश्वास नहीं करेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2U8l8sQ , author: Dainik Bhaskar , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder