Bu Blogda Ara

30 Mart 2019 Cumartesi

वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक से 756 किलो गांजा जब्त, चार गिरफ्तार

{content:

लोहरदगा. कटक (ओडिशा) से कुडू के रास्ते बिहार ले जाए जा रहे 756 किलो गांजा के साथ शनिवार को पुलिस ने ट्रक चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में आरा भोजपुर जिले के बहिरो गांव का राजेश यादव, चरपोखरी गांव का ट्रक चालक दीनानाथ तिवारी, गोठुला गांव का कमलेश कुमार और नवादा बेन का रहनेवाला राजेश कुमार शामिल है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुडू होते हुए एक ट्रक अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा है, जिसे एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो स्कॉट कर रही है।

सूचना के बाद कुडू-रांची मुख्य पथ पर शुरू की वाहनों की जांच
सूचना पर कुडू थाना की टीम ने कुडू-रांची मुख्य पथ पर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी क्रम में एक नई स्कॉर्पियो को रोका गया। तलाशी लेने पर गाड़ी से 38 हजार 410 रुपए नकद बरामद हुए। पुलिस ने गाड़ी में सवार लोगों से कड़ी पूछताछ की, तो बताया गया कि पीछे एक 12 चक्का ट्रक आ रही है, जिस पर अवैध मादक पदार्थ (तैयार गांजा) लोड है। ट्रक के पहुंचने पर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि मादक पदार्थ ट्रक के पीछे बड़े डाला के पास गुप्त बक्सा बनाकर रखा गया था। बक्से को नट बोल्ट से टाइट कर दिया गया था। ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर मादक पदार्थ बरामद किया गया।

42 प्लास्टिक के बोरे में 756 किलोग्राम गांजा
ट्रक से पुलिस ने 756 किलो गांजा बरामद किया, जो 42 प्लास्टिक के बोरे में पैक था। बताया कि मादक पदार्थ ओडिशा के कटक से लोड कर बिहार के आरा जिला ले जाया जा रहा था। बरामद गांजा की कीमत लगभग 75 लाख रुपए बतायी गयी। बताया गया कि मामले की सूचना पर नारकोटिक विभाग के अधीक्षक देवानंद, अधिसूचना अधिकारी सुरेश सिंह व संजय मिश्रा कुडू पहुंचे। उन्होंने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के बाद अधिसूचना अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि कटक में गांजा 3500 रुपए किलो मिलता है।

बिहार पहुंचने के बाद 10 हजार रुपए प्रतिकिलो बिकता है गांजा
बिहार पहुंचकर इसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपए प्रति किलो हो जाती है। उन्होंने बताया कि मामले का उदभेदन करने में कुडू पुलिस के अलावा बुंडू पुलिस का भी सहयोग रहा। आरोपियों के घरों पर भी छापामारी की जा रही है। इस मामले की संलिप्तता में और भी कई नाम उजागर हो सकते हैं। इधर बताया गया कि गिरफ्तार आरोपियों को कानूनी प्रकिया के तहत जेल भेजा जाएगा। मौके पर एसआई बीके पांडेय, शर्मा भगत, संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जब्त बाेरियों में भरा गांजा।
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2YCutrm , author: Dainik Bhaskar , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive