पलामू. शनिवार की संध्या जपला-दंगवार मुख्य पथ के सिंचाई काॅलोनी गेट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैै। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए कहा कि दंगवार को ओर एक प्लेटिना मोटरसाइकिल पर दो युवक आ रहे थे,पुलिस बल को देखते ही दोनों मोटरसाइकल सवार बाइक को घुमाकर भागने लगे। भागने के क्रम में दोनों बाइक सवार गिर गए, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया।
उन्होंने कहा कि पकड़े गए व्यक्तियों में नबीनगर थाना के बाघा डाबर निवासी जितेंद्र कुमार पासवान व टेंगो निवासी बबलू कुमार चन्द्रवंशी का नाम शामिल है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी जितेंद्र कुमार पासवान के पास से लोडेड पिस्तौल, सैमसंग का मोबाईल एवं बबलू कुमार चन्द्रवंशी के पास से दो जिंदा कारतूस व मोबाईल और बजाज प्लेटिना मोटरसाइकल बरामद किया गया। जबकि बरामद हथियार एवं एवं मोटरसाइकल का किसी प्रकार की कोई कागजात नही पाई गई। सहायक अवर निरीक्षक अमलेश कुमार के लिखित आवेदन के आवेदन के आधार पर हुसैनाबाद थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्रथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गयी है। साथ ही दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर थाना प्रभारी रासबिहारी लाल, सहायक अवर निरीक्षक अमलेश कुमार व बिरबहादुर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि साईबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशाशन पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने लोगों से कोई भी इंटरनेट साइट से शॉपिंग करने से पहले उस साइट की अच्छी तरह जांच पड़ताल करने के बाद ही इंटरनेट साईट से खरीददारी करने की सलाह लोगों को दी है।ताकि कोई भी इंटरनेट उपभोक्ता जालसाजी के शिकार न हों।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को संतुलित होकर अपने वाहक को चलाने की हिदायत दी है।उन्होंने कहा कि आए दिन सड़क पर तेज वाहन के रफ्तार का कहर खुद वाहन चालक के साथ-साथ सवारी एवं परिजनों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के तहत क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा।जिससे अपराध के साथ सड़क दुर्घटना में विराम लगेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2HPQ0Ym , author: Dainik Bhaskar , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder