रांची. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राजभवन के सामने स्थित नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट में सफाई अभियान में शामिल हुईं। सुबह राज्यपाल राजभवन के गेट नंबर 3 के बाहर निकलीं और झाड़ू लेकर सब्जी मार्केट की साफ-सफाई की। राज्यपाल के साथ, मेयर आशा लकड़ा और निगम की पूरी टीम ने नागा बाबा खटाल के चारों ओर साफ-सफाई की।
-
सफाई अभियान के दौरान राज्यपाल ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है इसलिए प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को मिशन बनाया है। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक मानव से जुड़ा हुआ है इसलिए हमें स्वच्छ रहने की दिशा में कई कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता किसी के बताने या फिर दिखाने से नहीं आती। खुद की आदत में इसको शामिल करना होता है। जिस तरह हम अपने घर की साफ-सफाई करते हैं ताकि वहां का वातावरण हमें खुशी प्रदान करें, उसी तरह हमें अपने शहर की भी सफाई के बारे में सोचना होगा, ताकि शहर में निकलने के बाद हमें खुशी मिले। राज्यपाल ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ गांधी जयंती तक सीमित होने का अभियान नहीं है। यह प्रतिदिन चलने वाला अभियान है। हर व्यक्ति को अपने बहुमूल्य समय से कुछ क्षण शहर और समाज के लिए देने की जरूरत है, तभी हमारा शहर साफ व स्वच्छ दिखेगा।
-
सफाई अभियान के दौरान एक सब्जी विक्रेता उन्हें जबरन सब्जी देना चाहा। पहले तो राज्यपाल ने सब्जी लेने से इनकार किया, लेकिन फिर सब्जी विक्रेता के आग्रह को वे टाल ना सकीं। उन्होंने सब्जियां लीं और बदले में सब्जी विक्रेता को रुपए देना चाहा तो सब्जी विक्रेता ने लेने से मना कर दिया। इसके बाद राज्यपाल ने उसे जबरन रुपए दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2y6gFsC , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder