{content: रांची की नई एसडीओ गरिमा सिंह ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। प्रभारी एसडीओ सह एलआरडीसी मनोज रंजन ने उन्हें प्रभार सौंपा। इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल स्तर के लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करना उनकी प्राथमिकता होगी। अवैध शराब के मामले में पहले यह जानकारी हासिल की जाएगी कि यह कहां-कहां होता है। इसे किन लोगों की शह पर कौन कर रहा है। इसके बाद इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए छापामारी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जाति, आवासीय, आय समेत अन्य सभी तरह के प्रमाण पत्र निर्धारित समयावधि में निर्गत किए जाएंगे, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसके अलावा शहर में लॉ एंड ऑर्डर बरकरार रखने के लिए जो भी जरूरी होगा, लागू किया जाएगा। इस मौके पर मजिस्ट्रेट रविशंकर, सागर कुमार, एनी रिंकी कुजूर और सुषमा बड़ाईक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
हजारीबाग में पोस्टिंग के दौरान एक साल कार्य का अनुभव
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में एसडीओ ने कहा कि इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अनुमंडल के तहत आने वाले सभी कार्यों में लोगों, मीडिया और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ तालमेल बैठाई जाएगी। वीमेन सेफ्टी भी प्राथमिकता में शामिल है। स्कूल-कॉलेज सहित ऐसे स्थान, जहां छेड़खानी की घटनाएं घटती हैं, उसे चिह्नित कर पुलिस की मदद से कड़ा एक्शन लिया जाएगा। गरिमा सिंह ने कहा कि वे झारखंड में पहले भी काम कर चुकी हैं। यहां एक साल काम करने का अनुभव है। लेकिन राजधानी में अलग तरह की समस्याएं होती हैं। इसलिए सबसे पहले यहां की समस्याओं को फाइंड आउट करूंगी।
पदभार ग्रहण करतीं एसडीओ गरिमा सिंह
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2y5TdvX , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Bhaskar News Network) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder