रांची. खलारी थाना क्षेत्र के खलारी सीमेंट फैक्टरी व बाजारटाड़ मुख्य पथ पर सोमवार को दोपहर दो बजे के करीब सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर के कुचले जाने से जामुन दोहर निवासी 15 वर्षीय छात्र सचिन कुमार साहू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में दो अन्य छात्र 15 वर्षीय चदरा धौड़ा निवासी रोहन उरांव और अविनाश भगत गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीनों छात्र जनता हाई स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ते थे। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए निजी चिकित्सक डॉक्टर विनोद कुमार के बाद सेन्ट्रल अस्पताल डकरा ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार सचिन सोमवार को जनता उच्च विद्यालय से छुट्टी होने के बाद अपने दो दोस्त रोहन व अविनाश के साथ साइकिल से वापस घर लौट रहा था। घायल रोहन ने बताया कि उसके आगे आगे एक स्कूल बस तथा एक ट्रैक्टर चल रही थी और पीछे से भी एक स्कूल बस आ रहा था। वह ट्रैक्टर से पास लेकर आगे निकलने लगा। इसी क्रम में खलारी बाजार टांड और सीमेंट फैक्टरी के बीच एक ट्रैक्टर ने साइकिल सवार उन छात्रों को अपने चपेट में ले लिया। धक्का लगने से छात्र गिर गए। सचिन को ट्रैक्टर कुचलते हुए आगे बढ़ गया जिसमे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं रोहन का हाथ टूट गया व अविनाश के सिर फट गया।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर मुआवजा तथा उक्त ट्रैक्टर पर करवाई की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर खलारी डीएसपी पीके सिंह, खलारी बीडीओ गौतम प्रसाद साहू, सीओ रवि किशोर राम, प्रखण्ड प्रमुख सोनी तिग्गा, जिला परिषद सदस्य रतिया गंझू, मुखिया आशा देवी, खलारी इंस्पेक्टर राजीव रंजन लाल, मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी चिंतामन रजक सदल बल पहुंचे। मौके पर अधिकारियों ने मृतक के परिजन व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। इस दौरान मृतक के परिजनों को खलारी सीओ रवि किशाेर राम ने अंचल की ओर से तत्काल पांच हजार रुपए की मुआवजा राशि दी और कहा कि सरकार द्वारा अन्य लाभ भी दिया जाएगा।
मृतक के पिता राजकिशोर साहू पुरनाडीह परियोजना में होटल चलाते हैं। तीन भाईयों में श्याम कुमार व शिव कुमार के बाद मृतक सचिन सबसे छोटा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2DK3tzP , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder