Bu Blogda Ara

30 Mart 2019 Cumartesi

प्रधानमंत्री का लाइव शो देखेंगे भाजपाई, कार्यक्रम में नहीं आएंगे गिरिडीह व कोडरमा सांसद

{content:

गिरिडीह. 'मैं भी चौकीदार हूं' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधन को सुनने के लिए रविवार को गिरिडीह जिले में कार्यकर्ता दो स्थलों पर जमा होंगे। रविवार शाम 4:30 बजे इस कार्यक्रम में मंडल से लेकर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं तक को बुलाया गया है। विधायक-सांसदों को भी इसकी सूचना है, लेकिन न तो गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय ने कार्यक्रम में शामिल होने की हामी भरी है और ना ही कोडरमा सांसद डॉ. रवींद्र राय ने ही। यह जानकारी गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शहाबादी, जिला अध्यक्ष, और डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने संयुक्त रूप से दी। मौके पर मेयर सुनील पासवान और संजीत सिंह पप्पू भी मौजूद थे।

  1. जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश भर में 500 स्थानों पर पीएम नरेंद्र मोदी का मैं भी चौकीदार हूं पर संबोधन सुनने के लिए एलईडी की व्यवस्था की गई है। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का कार्यक्रम शहर स्थित बरनवाल धर्मशाला में होगा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र का कार्यक्रम धनवार के भाभा स्कूल में रखा गया है। जिसमें मंडल से लेकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय और कोडरमा सांसद रवींद्र राय को भी उन्होंने सूचना दी है, लेकिन कार्यक्रम में शामिल होने पर दोनों में से किसी ने हामी नहीं भरी है, सिर्फ इतना कहा कि देखते हैं। कार्यकर्ताओं को 4.30 बजे पहुंच जाना है। 5 बजे से पीएम का संबोधन होगा। डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने कहा कि मैं भी चौकीदार हूं का उपहास करने वालों को पीएम जवाब देंगे। सीधा प्रसारण देखने हर लोकसभा क्षेत्र में एक स्थान पर कार्यकर्ता जुटेंगे और प्रसारण देखेंगे। लेकिन गिरिडीह और कोडरमा लोस क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सांसद नहीं पहुंचेंगे।

  2. विधायक निर्भय कुमार शहाबादी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ता कमर कस चुके हैं। गठबंधन के पार्टनर आजसू उम्मीदवार मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत सुनिश्चित कराने के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं। महागठबंधन अभी चुनाव की तैयारी शुरू कर ही रहा है जबकि एनडीए पूर्व से ही इसकी तैयारी में जुटा था। आजसू के खाते में सीट चले जाने पर कार्यकर्ताओं में किसी भी प्रकार की नाराजगी या निराशा से इंकार किया है। कहा अब तक कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं आया जिसने कहा हो कि आजसू को टिकट मिलने से वे निराश हैं। गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय के किसी दूसरे दल से चुनाव लड़ने की संभावना से इंकार किया। कहा कि वे वरिष्ठ नेता हैं, पार्टी में उन्हें उचित सम्मान मिलेगा।

  3. गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय ने कहा कि वे अभी बाहर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधन को सुनने के लिए गिरिडीह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे।

  4. कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र राय ने कहा कि वे अभी दिल्ली में हैं। वे पीएम मोदी के मैं भी चौकीदार कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे। लेकिन बाकी लोग रहेंगे। उन्होंने कहा कि आगे के समाचार के लिए इंतजार कीजिए।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)
      , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2uC7hf3 , author: Dainik Bhaskar , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive