हजारीबाग. हजारीबाग शहर से शुक्रवार को सुबह में हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए अंतरजिला गिरोह के दो अपराधियों को सदर पुलिस ने शनिवार को जेपी कारा भेज दिया। जबकि गिरोह का सरगना सहित तीन अपराधी रामगढ़ पुलिस के गिरफ्त में हैं। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। हजारीबाग सदर पुलिस जब दो कुख्यात अपराधियों को जेल ले जाने के लिए वाहन में बैठा रही थी तो वहां खड़े थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह को अपराधियों ने हाथ हिला कर बाय किया और यह कहते हुए चले गए कि फिर मिलेंगे सर! इससे पहले सदर एसडीपीओ कमल किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। उनके साथ सदर थाना प्रभारी भी थे।
एसडीपीओ ने बताया कि 28 जनवरी 2019 को रामगढ में एक मेडिकल स्टोर से एक लाख रूपए की लूट हुई थी। इस संबंध में रामगढ थाना में कांड संख्या 21/19 दर्ज है। वहां की पुलिस ने अनुसंधान में पाया कि लूट कांड का सरगना हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के पगमिल कल्लू चौंक निवासी युसूफ जावेद उर्फ तन्नु उर्फ तनवीर है। रामगढ़ की टीम उसे गुरूवार को सदर पुलिस की मदद से पगमिल मैदान के पास से गिरफ्तार कर साथ ले गई। तन्नु ने स्वीकारोक्ती बयान में बताया कि इस लूट की घटना में और चार लोग हैं जिनमें दो अपराधी हजारीबाग जामा मस्जिद बुचड़टोली के रहने वाले हैं और दो अपराधी गिद्दी एवं रामगढ थाना क्षेत्र के हैं। इसी निशानदेही पर रामगढ इंस्पेक्टर विपीन कुमार ने पुलिस बल के साथ गिद्दी के मुनवा फुलसराय से मोहम्मद मिनहाज एराकी उर्फ सौदागर एराकी एवं रामगढ़ के अरगड्डा से मोहम्मद जसीम खान को गिरफ्तार किया।
रामगढ़ की उक्त टीम गुरुवार की रात में हजारीबाग सदर थाना पहुंची। जहां सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में रामगढ़ व सदर पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर शुक्रवार की सुबह दो अपराधियों को घर से भागने के क्रम में घेर कर गिरफ्तार किया। उनके पास से घातक हथियार बरामद किए गए। इन दो अपराधियों के खिलाफ सदर थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें शनिवार को जेल भेज दिया गया। अब लूट कांड में रामगढ पुलिस दोनों को रिमांड पर लेगी।
जामा मस्जिद रोड बुचडटोली निवासी सोनू कुरैशी उर्फ इमरोज कुरैशी उर्फ सोंनू चेंगड़ी एवं जामा मस्जिद रोड खानसामा गली बुचड़टोली निवासी दानिश मल्लिक उर्फ जाजी।
देशी सेमी ऑटोमेटिक 7.65 बोर का दो पिस्टल इनमें एक के मैग्जीन में सात गोली लोड, देशी .32 बोर का एक रिवाल्वर, पिस्टल का दो मैग्जीन, 7.65 बोर का 10 गोली एवं .8 एमएम 01 के एफ लिखा हुआ आठ गोली बरामद किया गया।
एसडीपीओ कमल किशोर ने बताया कि अपराधियों ने स्वीकारा है कि उक्त हथियार का उपयोग रामगढ़ में लूट कांड में किया था। बताया कि इनमें रामगढ़ में रखा गया सरगना युसूफ लूट एवं डकैती के कई कांडों में वांछित है जबकि हजारीबाग सदर थाना से जेल भेजा जा रहा सोनू रामगढ थाना लूट कांड संख्या 21/19, सदर थाना कांड संख्या 327/15 एवं 986/13 में वांछित है। उन्होंने कहा कि अभी जानकारी ली जी रहा है कि इन्हें हथियार कहां से मिलता है। हाल ही में एक लड़के के पास से बस में हंगामा के दौरान तीन हथियार बरामद हुआ था। जिसे पेलावल के एक अपराधी के द्वारा गया से आपूर्ति कराया गया था। हम यह भी जांच कर रहे हैं कि इस गिरोह का तार पेलावल मामले से भी तो नही जुड़ा हुआ है।कई बिन्दुओं पर जांच जारी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2JQhgb7 , author: Dainik Bhaskar , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder