{content: रांची | गुड न्यूज सेंटर (जीएनसी) की ओर से 29 से शुरू लीडरशिप डेवलपमेंट एंड स्पिरिचुअल अवेकनिंग मीट के दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन 12 पास्टर्स के पवित्र पुरोहिताभिषेक संस्कार के साथ हुआ। जिसमे नवाभिषिक्त पासबानों (पास्टर्स) ने मानवता सेवा के साथ समाज और राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ पुरोहिताई सेवा की जिम्मेवारियों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प लिया। नेशनल चर्चेस व मिशन एसोसिएशन ने कार्यक्रम में दिल्ली से आए प्रभु के सेवक रेव डॉ. रोनाल्ड गियर के हाथों विधिवत जीएनसी के 12 पास्टर्स का पवित्र अभिषेक संस्कार किया गया। जीएनसी के संस्थापक रेव डॉ. राकेश पॉल ने अपने संदेश में अभिषेक पाने वाले पुरोहितों का आह्वान करते हुए कहा कि अभिषिक्त पुरोहितों को प्रभु कहते हैं, तुम निस्वार्थ प्रेम, सेवा से बुराइयों को खत्म कर दो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2Ulkg3m , author: Bhaskar News Network , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder