गुमला. घाघरा प्रखंड क्षेत्र के कोटामाटी गांव की 12 वर्षीय छात्रा शबू प्रवीण ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका की मां तबदवीन बीवी ने बताया कि उनकी बेटी राजकृत कन्या विद्यालय में कक्षा सातवीं की छात्रा थी। शनिवार को वह पढ़ाई कर एक बजे घर लौटी। लौटने के बाद घर मेंअपने कमरे में सो गई। थोड़ी देर बाद वो उल्टी करने लगी। आवाज सुनकर मैं आंगन से उठकर अंदर कमरे में गयी, तो देखा कि कीटनाशक का बोतल पड़ा हुआ है।
गुमला पहुंचने के बाद तोड़ा दम
मृतका की मां ने बताया कि उसे इलाज के लिए सामुदायिक उपस्वास्थ्य केन्द्र घाघरा लाया गया। जहां से चिकित्सकाें ने गंभीर स्थिति को देखते हुए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया। गुमला पहंचते ही शबू ने दम तोड़ दिया। मां ने बताया कि पिछले कई दिनों से वह खामोश रहती थी। वहीं कुछ परिवार के सदस्यों ने प्रेम प्रसंग का मामला बताया है। लेकिन पूरी जानकारी देने में अपनी असमर्थता जताई। इस संबंध में थानेदार उपेन्द्र महतो ने बताया कि इस प्रकार का मामला संज्ञान में नहीं आया है। अगर ऐसा मामला है, तो गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2VbQr2B , author: Dainik Bhaskar , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder