Bu Blogda Ara

30 Mart 2019 Cumartesi

रिम्स में भर्ती लालू यादव को ब्रोंकाइटिस की शिकायत, डॉक्टरों ने कहा- दी जा रही एंटीबायोटिक्स

{content:

रांची. जेल प्रशासन व जिला पुलिस ने शनिवार को चारा घोटाले में सजायाफ्ता रिम्स में भर्ती राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के वार्ड की जांच की। पुलिस ने बताया कि शनिवार को उनसे मिलने आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा कारणों को देखते हुए जांच पड़ताल की गई। चुनाव तक लालू की गतिविधियों पर प्रशासन की पैनी नजर है, ताकि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन सहित जेल मैनुअल की अवहेलना न होने पाए।

लालू से मिलने पहुंचे अशोक राम।

समस्तीपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी ने लालू से रिम्स में की मुलाकात
बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राम ने रिम्स में लालू यादव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि लालू मेरे अभिभावक जैसे हैं चूंकि मैं पेशे से डॉक्टर हूं और उनकी बीमारी के बारे में जानता हूं इसलिए मुलाकात करने आया हूं। अशोक राम ने बताया कि मैं समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की ओर से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव भी लड़ रहा हूं। इस लिहाज से भी मैं लालू यादव से चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद लेने आया था।

लालू को ब्रोंकाइटिस की शिकायत
उधर, लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर डीके झा ने बताया कि लालू की हालत सामान्य है। इनदिनों उन्हें ब्रोंकाइटिस की सिकायत है। उन्‍हें सांस लेने में दिक्‍कत हो रही है। कफ की भी शिकायत है। उन्हें एंटीबायोटिक के साथ जरूरी दवाएं दी जा रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ranchi news lalu prasad yadav suffering from bronchitis in rims doctors monitoring
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2V1Wrul , author: Dainik Bhaskar , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive