Bu Blogda Ara

30 Mart 2019 Cumartesi

स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए 5 से जेवियर्स डिप्लोमेसी समिट

{content: संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा 5 अप्रैल से जेवियर्स डिप्लोमेसी समिट 2019 का आयोजन करने जा रहा है। यह खास स्टूडेंट्स के लिए होगा। इसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के किसी भी स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं। समिट में 9वीं कक्षा या इससे ऊपर के स्कूल स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं। जबकि कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए कोर्स या उम्र की ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। यह समिट तीन दिनों तक चलेगा, यानी 5 अप्रैल से शुरू होकर 7 अप्रैल 2019 को खत्म होगा। संत जेवियर्स डोरंडा दूसरी बार इस डिप्लोमेसी समिट का आयोजन कर रहा है। इस बार दायरा पिछली बार से कहीं ज्यादा है।

समिट के लिए पांच कमेटियां बनाई गई हैं। हर कमेटी का एक एजेंडा है। स्टूडेंट्स अपनी रुचि के अनुसार इनमें से किसी एक में भी हिस्सा ले सकते हैं। कमेटी में दिए गए एजेंडा पर समिट में उन्हें अपनी बात रखनी होगी। यह एक तरह की प्रतियोगिता भी होगी, जिसे मॉडरेटर्स द्वारा जज किया जाएगा। अलग-अलग श्रेणियों में विजेता स्टूडेंट्स को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। जेवियर्स डिप्लोमेसी समिट सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। शाम 4 बजे तक अलग-अलग सेशंस चलेंगे। उसके बाद सोशल और एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज होंगी।

समिट में ये हैं कमेटियां और उनके एजेंडे

1. ज्वाइंट पार्लियामेंट्री सेशन : द सरोगेसी (रेगुलेशन) बिल 2016 और द ट्रांसजेंडर्स पर्संस (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स) बिल 2016

2. एआईपीपीएम : पुलवामा हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता

3. स्टेक होल्डर्स मीट : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर चुनावी सुधार पर परिचर्चा

4. यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली : ट्रांसनेशनल इनसर्जेंट ग्रुप्स की धमकियों को काउंटर करना

5. इंटरनेशनल प्रेस

हिस्सा लेने के लिए करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

जेवियर्स डिप्लोमेसी समिट में हिस्सा लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा। इसके लिए यहां दिया गया लिंक https://ift.tt/2Ulluvu विजिट करें। समिट से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए लिंक https://ift.tt/2K6mBLR विजिट कर सकते हैं।

रॉक शो, ओपन माइक, स्टैंड-अप कॉमेडी के लिए भी मंच

इस समिट में राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा तो होगी ही, साथ ही हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को सोशल नाइट्स में रॉक शो, ओपन माइक और स्टैंड-अप कॉमेडी के लिए स्टेज भी दिया जाएगा। हमारा मानना है कि समिट में दिए गए एजेंडा स्टूडेंट्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे। अंतिम दिन इन मुद्दों पर कुछ प्रस्ताव भी रखे जाएंगे।

यहां कर सकते हैं संपर्क : इस समिट से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप xavierdiplomacysummit2019@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके अलावा आप दिए गए नंबरों 7436874956 या 8873262257 पर संपर्क भी कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
, title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2UlkKqc , author: Bhaskar News Network , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive