{content: प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी चालीसा के अवसर पर वाईएमसीए ने 31 मार्च को खूंटी के मारंगहादा स्थित वाईएमसी अखड़ा में वाईएमसीए-वाईडब्ल्यूसीए के लेंटेन रिट्रीट का आयोजन किया है।
कार्यक्रम दिन के 10:30 बजे से होगा। जिसमें मसीही विश्वासी येसु ख्रीस्त के क्रूस दुखभोग, मृत्यु और मृतकों में से उनके जीवित हो उठने की घटना को याद करते हुए मनन-चिंतन और प्रार्थना करेंगे। इसका विषय है पवित्र धर्मशास्त्र बाईबल (जोएल2:12) के वचन-रिटर्न टू मी विथी ऑल योर हार्ट। यह जानकारी वाईएमसीए रांची के प्रेसिडेंट शोभा टोप्पो, जनरल सेक्रेटरी कोन्स कुजूर, सीनियर सेक्रेटरी मनोज बागे ने संयुक्त रूप से दी। बताया कि इस लेंटेन रिट्रीट में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए 31 मार्च को सुबह 9 बजे ओल्ड एचबी रोड स्थित जोहानसेन बिल्डिंग से मारंगहादा जाने के लिए बस की व्यवस्था की गई है, जो अपने वाहन से आने के इच्छुक हैं, वो अपने वाहन से आ सकते हैं। सीएनआई चर्च, रांची के रेव्ह जेम्स पनाविला और वाईएमसीए रांची के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. एयू हंस की अध्यक्षता में होने वाले लेंटेन रिट्रीट के इस कार्यक्रम में अमेजिंग लाइफ मिनिस्ट्रीज के प्रेसिडेंट रेव्ह फिन्नी सामुएल रिट्रीट के विषय पर प्रवचन करेंगे। वाईएमसीए के जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि लेंटेन रिट्रीट में शामिल होने वालों के लिए प्रतिव्यक्ति 100 रुपए का पंजीयन शुल्क निर्धारित की गई है। दस वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए कोई शुल्क नहीं है। कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति वाईएमसीए रांची में दूरभाष व मोबाइल नं. (0651-2351720 व 9470339436) पर संपर्क कर सकते हैं।
मसीही येसु ख्रीस्त के क्रूस दुखभोग, मृत्यु व जीवित हो उठने को याद करेंगे
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2Uqn5Qy , author: Bhaskar News Network , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder