गुमला. नगर थाना क्षेत्र के पालकोट रोड स्थित नगर पंचायत कार्यालय के समीप गुरुवार की रात करीब 11 बजे एक 30 वर्षीय युवक की हत्या कर उसके शव को जलाने की कोशिश की गई। पुलिस ने देर रात ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस का दावा है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
40 फीसदी जली युवक की लाश
पुलिस के अनुसार युवक की शिनाख्त जवाहर नगर निवासी मेनू राम के रूप में की गई है। हत्या के बाद मृतक की पहचान न हो इसलिए अपराधियों ने उसके चेहरे को बुरी तरह पत्थर से कुचल दिया और फिर आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की लाश करीब 40 फीसदी तक जल चुकी है। उन्होंने कहा कि शक्ति मंदिर के समीप देर रात तक असामाजिक तत्वों व नशेड़ियों का अड्डा जमा रहता है। इन्हीं लोगों द्वारा विवाद के बाद हत्या करने व शव को जला देने की बात बताई जा रही है। हालांकि यह भी चर्चा है कि युवक की हत्या किसी और जगह पर की गई है। साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को मंदिर के समीप लाने के बाद जला दिया गया है।
पत्थर से कूचकर की गई हत्या
सदर थाना प्रभारी शंकर ठाकुर ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या पत्थर से कूचकर युवक की हत्या की गई है। इसके बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने अधजला शव बरामद किया। नशे में धुत युवकों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2tLvS0y , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder