रांची. रिंग रोड के होचर पुल के पास 16 फरवरी को बरामद अज्ञात शव के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस संबंध में कांके थाना में मामला दर्ज किया गया था। शव की पहचान लोहरदगा के कुडू थाना निवासी डेविड लकड़ा के रूप में की गई है। इस संबंध में ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।
आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
आशुतोष शेखर नेबताया कि शव मिलने के बाद मामले के खुलासे के लिए रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने सहायक पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। गुप्त सूचना के आधार पर बेड़ो थाना निवासी पवन कुमार यादव से पूछताछ की गई। उसने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी। उसने पूछताछ में बताया कि वो मृतक डेविड के साथ दो साल पहले से शेयर बाजार में निवेश करते थे। डेविड रुपए देता था जिसे वो शेयर मार्केट में लगाता था।
13 फरवरी को पुल से धक्का देकर की थी हत्या
कुछ दिनों पहले मृतक डेविड ने अपना बिजनेस अलग करने की बात कहते हुए निवेश किए हुए लाखों रुपए की मांग करने लगा। इस बात को लेकर दोनों में मनमुटाव हुआ। फिर पवन ने डेविड की हत्या का प्लान बनाया। फिर 13 फरवरी को डेविड को पवन ने बेड़ो स्थित अपने घर बुलाया। यहां पवन ने डेविड से ब्लैंक चैक पर सिग्नेचर करा लिया। इसके बाद डेविड को कार में बैठाकर रांची के लिए चला। रास्ते में पवन ने मिठाई में नशा का टैबलेट मिलाकर डेविड को खिला दिया। इससे डेविड बेहोशी की हालत में हो गया। फिर पवन उसे लेकर रिंग रोड होचर पुल के पास पहुंचा और टॉयलेट करने के बहाने गाड़ी से उसे नीचे उतारा। फिर उसे धक्का मारकर पुल के नीचे गिरा दिया। इसके बाद वो नीचे पहुंचा और पत्थर से डेविड का सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2NBQ7H4 , author: ns.support@dainikbhaskar.com (Dainik Bhaskar) , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder