रांची. राज्य में एक अप्रैल से बिजली महंगी हो जाएगी। सब्सिडी के साथ घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं को 10 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त भुगतान करना होगा। वहीं, घरेलू शहरी उपभोक्ताओं को अब एक यूनिट के लिए 25 पैसे तक अधिक देने होंगे।
मार्च 2020 तक प्रभावी रहेगी बढ़ी दर
बढ़ी दर मार्च 2020 तक प्रभावी रहेगी। औद्योगिक बिजली में रेलवे, एमईएस व डीम्ड लाइसेंस प्राप्त उपभोक्ताओं को 5.50 रु. प्रति केवीएएच व फिक्स्ड चार्ज 350 रु. प्रति केवीए प्रतिमाह देने होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: https://ift.tt/2UaOTZU , author: Dainik Bhaskar , feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }