रांची. झारखंड के चतरा लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सुनील सिंह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। वहीं पूर्व मंत्री और कांग्रेस छोड़ हाल ही में बसपा में शामिल हुए दुलाल भुईयां अपनी पत्नी रंजना भुईयां पलामू सीट से नामांकन करेंगे। वहीं लोहरदगा सीट से कांग्रेस के सुखदेव भगत भी आज अपना नामांकन भरेंगे। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को झारखंड के चतरा, पलामू और लोहरदगा संसदीय सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।
दुलाल पर आय से अधिक संपत्ति का चल रहा मामला
बसपा के सिंबल पर दुलाल भुइया और उनकी पत्नी रंजना देवी नामांकन करेंगे। आय से अधिक संपति के मामले में आरोपित दुलाल भुईयां को डर है कि किसी कारणवश उनका नामांकन रद्द हो गया तो उनकी पत्नी रंजना देवी इस सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगी।
आज शाम समाप्त होंगे चौथे चरण के नामांकन
दो अप्रैल से झारखंड की तीन सीटों पलामू, चतरा तथा लोहरदगा के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो जाएगी। 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 12 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। तीनों सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2KiaX0l , author: Dainik Bhaskar , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder