रांची से भाजपा सांसद रामटहल चौधरी उम्र के आधार पर टिकट काटने काे गलत बता रहे हैं। 75 साल होने पर टिकट काटने की बात कह रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को चैलेंज दे रहे हैं कि उन्हें दौड़ में हरा दें, तो वे मान जाएंगे कि अब बूढ़े हो चले हैं। उनका दावा है कि इन दोनों में से कोई मेरे साथ दिन भर पैदल चल कर दिखाए। चुनाव प्रचार में एक दिन ये लोग मेरे साथ रह जाएं, फिर उन्हें अंदाजा हो जाएगा कि कौन कितना फिट है। बुधवार को रामटहल चौधरी प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और अपनी चुनावी रणनीति बताएंगे।
उम्र के आधार पर एक निश्चित जीती सीट को भंवर में फंसा दिया...
रामटहल ने कहा कि वे अब भी भाजपा के किसी भी प्रमुख नेता से ज्यादा फिट हैं। गांव-देहात के हैं। आज भी कोसों-कोस पैदल चलते हैं। उम्र के आधार पर एक निश्चित जीती हुई सीट को इन लोगों ने भंवर में फंसा दिया। उन्होंने कहा कि तय कर लिया है कि वे चुनाव लड़ेंगे, इसकी आधिकारिक घोषणा बुधवार को प्रेस वार्ता में करेंगे। चौधरी ने कहा कि उनके समर्थकों में ऊहापोह की स्थिति है कि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं। इसी बात के खात्मे के लिए वे प्रेस वार्ता कर रहे हैं।
संजय सेठ को बधाई दी, जीत का आशीर्वाद नहीं दिया
रामटहल चौधरी ने कहा कि भाजपा के टिकटधारी संजय सेठ उनसे मिलने आए थे। उन्होंने संजय सेठ को टिकट मिलने की तो बधाई दी, पर जीत का आशीर्वाद नहीं दिया। चौधरी ने कहा कि जब उन्हें स्वयं चुनाव लड़ना है तो वे किसी दूसरे को जीत का आशीर्वाद कैसे दे सकते हैं।
मुझे नहीं, पार्टी को नुकसान होगा
उन्होंने कहा कि पिछले दो सप्ताह से वे इस बारे में पत्रकारों को अपनी बातें बता रहे हैं। अब एक बार सबके सम्मुख खुलकर इस बात को बताने का समय आ गया है कि उनका टिकट किसकी शह पर और क्यों काटा गया। चौधरी ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार की कई जनविरोधी नीतियों का विरोध किया था। इस संबंध में वे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को समय-समय पर पत्र लिखते रहे हैं। स्कूलों के मर्जर का विषय हो या पारा टीचरों का मामला हो, वे पुरजोर तरीके से अपनी बात रखते आए हैं। कुछ लोगों को इससे कष्ट हुआ और उनके पीछे पड़ गए। पर, इससे उनको नुकसान नहीं होगा, पार्टी को क्षति होगी। चौधरी ने कहा कि वे जनता के बीच रहते हैं। उनकी जो भी समस्या होगी, वे उठाते रहेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2OZj9kJ , author: Dainik Bhaskar , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder