Bu Blogda Ara

9 Nisan 2019 Salı

रांची सीट के लिए कल से होगा नॉमिनेशन, कलेक्ट्रेट में तीन वाहनों को ही प्रवेश की होगी अनुमति

{content:

रांची. रांची लोकसभा सीट के चुनाव की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इस दिन अधिसूचना जारी की जाएगी और नामांकन शुरू हो जाएगा। नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट आने वाले प्रत्याशियों के साथ तीन वाहन की ही इंट्री हो सकती है। नामांकन के लिए जुलूस के साथ आने वाले प्रत्याशी को जुलूस निकालने का परमिशन लेना होगा। यह बातें मंगलवार को डीसी राय महिमापत रे ने प्रेसवार्ता में कही।

उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई

उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए रांची समाहरणालय में पूरी तैयारी कर ली गई है। कमरा नंबर 206 में नामांकन लिए जाएंगे। वहीं, एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर सारी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

उम्मीदवार समेत पांच लोगों को जाने की अनुमति
नामांकन कार्यालय में उम्मीदवार समेत सिर्फ पांच लोगों के प्रवेश की ही अनुमति रहेगी। इसमें प्रस्तावक और अधिवक्ता भी शामिल हैं। नामांकन के दौरान समाहरणालय परिसर में उम्मीदवारों के समर्थकों के प्रवेश की इजाजत नहीं रहेगी। समाहरणालय परिसर के अंदर किसी प्रकार की नारेबाजी नहीं की जा सकेगी। ऐसा करने पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर
नामांकन की पूरी प्रक्रिया पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। नामांकन कक्ष के अंदर भी सीसीटीवी कैमरा होगा और समाहरणालय परिसर में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

रांची ससंदीय क्षेत्र के चुनाव कार्यक्रम

  • 10 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी
  • 18 अप्रैल तक नामांकन किया जाएगा
  • 20 अप्रैल को नामांकन की जांच होगी
  • 22 अप्रैल को तक नाम वापस होंगे
  • 06 मई को मतदान किए जाएंगे
  • 23 मई को पंडरा मतगणना होगी
  • 3 दिन नहीं होगी नामांकन प्रक्रिया

फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन 18 अप्रैल को होगा
रांची लोकसभा चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की प्रक्रिया 9 अप्रैल तक जारी है। लेकिन अभी वोटर लिस्ट का पहला प्रकाशन नहीं हुआ है। इस संबंध में डीसी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन फाइनल वोटर लिस्ट की सूची भी जारी कर दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डीसी राय महिमापत रे ने की प्रेसवार्ता।
, title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2UJw0wK , author: Dainik Bhaskar , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive