Bu Blogda Ara

9 Nisan 2019 Salı

अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

{content:

पलामू. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पलामू लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि के समक्ष प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

  1. अंतिम दिन अंजना भुइयां (बसपा), जोरावर राम (निर्दलीय), अमरिंद्र पासवान (भारतीय लोक सेवा दल), मदन राम (निर्दलीय), योगेन्द्र प्रसाद (पीपीआई), बबन भुइयां (जयप्रकाश जनता दल), बालकृष्ण पासवान (अंबेदकर नेशनल कॉग्रेस), श्रवण कुमार रवि (निर्दलीय), विजय कुमार (निर्दलीय), प्रयाग राम (पीएसएस), रामजी पासवान (निर्दलीय), हीरा राम तुफानी (निर्दलीय), चंद्रमा कुमारी (निर्दलीय), उदय कुमार पासवान (जनसंघर्ष विराट पार्टी) ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 2 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के बाद से पलामू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 10 अप्रैल को स्क्रूटनी (नामांकन पत्रों की जांच) 12 अप्रैल को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 29 अप्रैल को मतदान होना है और मतगणना 23 मई को होगी।

  2. विजय राम (निर्दलीय) और सत्येंद्र कुमार पासवान (भारतीय समानता समाज पार्टी) ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। 6 अप्रैल को जिन सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, उनमें दिनेश राम (निर्दलीय), घूरन राम (राजद), सुषमा मेहता (भाकपा), विष्णु दयाल राम (भाजपा), श्याम नारायण भुईंया (निर्दलीय), बृजमोहन पासवान (निर्दलीय), उमेश कुमार पासवान (वोटर पार्टी इंटरनेशनल) शामिल थे। पलामू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 23 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

  3. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को मॉक पोल एमके डीएवी पब्लिक स्कूल में चियांकी में आयोजित किया गया। मॉक पोल कार्यक्रम में 1500 मतदान कर्मियों को वोट डालने, वीवीपैट मशीन से उसकी जांच करने संबंधित जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि मतदान कैसे कराना है और मत पड़ने के बाद उसकी गणना, मत को कैसे चेक करेंगे कि उनके वोट पड़ गए आदि की जानकारी दी गई। ईवीएम के माध्यम से चुनाव कराने की पूरी प्रक्रिया को प्रशिक्षकों ने ऑन स्पॉट बताया। चुनाव आयोग की ओर से प्रतिनियुक्त ऑबजर्वर डीजे जडेजा, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त बिंदू माधव प्रसाद सिंह ने स्कूल में चल रहे मॉक पोल का जायजा लिया। साथ ही सभी मतदान कर्मियों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Palamu Lok Sabha seat nomination papers filed by 14 candidates last day
      , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2KpuRGK , author: Dainik Bhaskar , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive