रांची. कांके स्थित रिनपास के लगभग 50 गार्ड मंगलवार की दोपहर अरगोड़ा स्थित एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी के कार्यालय पहुंचे और मुख्य दरवाजे पर जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी कर रहे गार्ड्स का आरोप था कि पिछले दो महीने से उन लोगों का वेतन नहीं मिला है। कई बार वेतन मांगे जाने के बाद भी उन्हें आजकल देने की बात करते हुए टाल दिया जा रहा है।
20-20 दिनों का पैसा रोक कर रखा गया
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रिनपास में गार्ड सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत विमल कुमार साहू ने बताया कि कंपनी की तरफ से उन लोगों को ठगा जा रहा है। छुट्टी में काम कराने के बाद भी पैसा नहीं दिया जा रहा है। एक-एक गार्ड का 20-20 दिनों का पैसा रोक कर रखा गया है। गार्ड पैसे की मांग करते हुए अब थक चुके हैं। जब सारे गार्ड कंपनी के रवैया से काफी परेशान हो गए तो कंपनी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे हैं। नारेबाजी कर रहे सभी गार्ड अविलंब दो माह के बकाए का भुगतान करने की मांग कर रहे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2GbEaGd , author: Dainik Bhaskar , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder