रांची. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख कर मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया सेल के निदेशक सौरभ के भारद्वाज को अविलंब बर्खास्त करने और आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि एक मार्च 2019 को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि सौरभ के भारद्वाज को 20 फरवरी 2019 के पूर्वाह्न से मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया सेल के निदेशक पद पर कोटर्मिनस आधार नियुक्त किया जाता है।
सौरभ भाजपा का लोकसभा चुनाव में प्रचार कर रहे
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा- इनके वेतन का भुगतान विभाग से किया जाएगा। सौरभ अपने फेसबुक अकाउंट पर इसकी पुष्टि भी करते हैं कि कउनकी निदेशक पद पर नियुक्ति हुई है। इससे स्पष्ट है कि वह सरकार के अधिकारी हैं। लेकिन सरकारी पदाधिकारी होते हुए भी सौरभ भाजपा का लोकसभा चुनाव में प्रचार कर रहे हैं।
यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन
उन्होंने कहा- फेसबुक अकाउंट्स पर उनके द्वारा डाले गए विभिन्न पोस्ट इसकी पुष्टि करते हैं। यहां तक कि वह अपने को भाजपा के आईटी सेल का सचिव भी बताते हैं। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह केवल चीटिंग ही नहीं अनैतिक भी है। सरकार का कोई पदाधिकारी खुलेआम किसी पार्टी का प्रचार करे, यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। पिछले राज्यसभा चुनाव में भी सरकार के एक पुलिस पदाधिकारी ने यही काम किया था। हालांकि आयोग ने उसे अभी राज्य बदर कर दिया है, लेकिन दूसरे अधिकारियों द्वारा यह काम बदस्तूर जारी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2Z3AVYX , author: Dainik Bhaskar , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder