रांची. रांची लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लो वोटर टर्न आउट वाले बूथों को चिह्नित किया गया है। विधानसभावार 50 प्रतिशत से कम वोटिंग होने वाले बूथ को विशेष रूप से चिह्नित किया गया है। इसके तहत सबसे कम हटिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर वोटिंग पाया गया है। यहां का सबसे कम वोटिंग प्रतिशत 16.26 रहा। वहीं, 30 प्रतिशत तक वोटिंग वाले बूथ पर नजर डाली जाए तो इसकी संख्या 46 है। जबकि, रांची लोकसभा के तहत आने वाले सिल्ली विधानसभा के वोटिंग प्रतिशत पर नजर डाली जाए तो यहां एक भी बूथ ऐसे नहीं हैं जहां 50 प्रतिशत से कम वोटिंग हुआ हो। सिल्ली के सबसे कम जिस बूथ पर वोटिंग हुई है उसका प्रतिशत 53.03 रहा।
-
राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर दर्ज आंकड़े के अनुसार लोकसभा 2014 के चुनाव में सबसे कम वोटिंग प्रतिशत रांची विधानसभा का था। यहां 285850 वोटरों में 53.38 प्रतिशत वोटिंग हुई, यानि 187347 वोटरों ने वोट किया। हटिया विधानसभा में 57.95 प्रतिशत, कांके विधानसभा में 63.37, खिजरी विधानसभा में 65.54 प्रतिशत और सिल्ली विधानसभा में 72.84 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। वहीं, सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत ईचागढ़ विधानसभा का रहा। यहां 219114 वोटरों में 168875 ने वोटिंग किया, जिसका प्रतिशत 77.07 रहा। वहीं, रांची लोकसभा का ओवरऑल वोटिंग प्रतिशत 63.75 था।
विस बूथ नं. वोटिंग (%) हटिया 483 16.26 रांची 370 26.26 खिजरी 413 34.12 कांके 483 37.75 सिल्ली 278 53.03 -
लोकसभा चुनाव 2014 में सबसे कम वोटिंग प्रतिशत चतरा लोकसभा क्षेत्र का था। यहां 1311721 वोटरों में 713217 यानि 54.37 प्रतिशत ने वोटिंग किया था। वहीं, रांची व हजारीबाग लोकसभा का वोटिंग प्रतिशत 63.75 रहा। जबकि, सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत दुमका लोकसभा क्षेत्र का रहा। यहां 71.38 प्रतिशत वोटरों ने वोट किया।
लोस सीट वोटिंग (%) चतरा 54.37 लोहरदगा 58.32 पलामू 59.41 धनबाद 60.59 कोडरमा 62.33 हजारीबाग 63.75 गिरिडीह 64.24 जमशेदपुर 66.38 खूंटी 66.43 गोड्डा 65.98 रांची 63.75 राजमहल 70.35 दुमका 71.38 सिंहभूम 69.08 रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने लो वोटर टर्न आउट वाले बूथों को चिह्नित करने के साथ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस बार रांची लोकसभा का वोटिंग प्रतिशत 85 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जहां नए वोटरों के लिए विशेष अभियान चलाया गया। वहीं, जिन बूथों पर पिछले लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग हुई थी, वहां मतदाता जागरूकता के तहत विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे बूथों को चिह्नित कर स्वीप के तहत नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत व एलईडी वैन के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस संबंध में डीपीआरओ सह स्वीप कोषांग के प्रभारी डॉ. प्रभात शंकर ने बताया कि सभी लो वोटर टर्न आउट वाले बूथों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के जागरूकता कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। इनमें नुक्कड़ नाटक, ऑडियो-वीडियो प्रोग्राम आदि शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2I7KPDq , author: Dainik Bhaskar , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder