Bu Blogda Ara

8 Nisan 2019 Pazartesi

सरहुल की शोभायात्रा में जमकर थिरके लोग, एमजी रोड में गाड़ियों की नो इंट्री

{content:

रांची. रांची के विभिन्न क्षेत्रों से सोमवार को सरहुल शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान लोग जमकर थिरके। इसे देखते हुए दोपहर बाद से रांची के विभिन्न बिजली सबस्टेशनों से बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गई। चूंकि जुलूस में बड़ी-बड़ी झांकियां एवं बड़े-बड़े साउंड सिस्टम शामिल हैं, इस कारण जुलूस वापसी तक बिजली बंद रखी गई।

अच्छी बारिश की भविष्यवाणी
मुख्य पाहन जगलाल ने सरहुल की पूजा के दौरान घड़े के पानी को देख यह भविष्यवाणी की कि इस साल पिछले साल के मुकाबले अच्छी बारिश होगी। इससे अच्छी खेती की भी संभावना है। सरहुल पूर्व संध्या पर रविवार को मुख्य पूजा स्थल हातमा में मुख्य पाहन जगलाल ने घड़े में जल भराई की थी। सोमवार को पूजा के दौरान घड़े के पानी को देख आदिवासी परंपरा के अनुसार इस वर्ष बारिश की भविष्यवाणी की।

शोभायात्रा में शामिल झांकी।

आकर्षण का केंद्र रहीं झांकियां
सरहुल महोत्सव के मौके पर मेन रोड में आकर्षक झांकियां निकाली गयी। इन झांकियों में संविधान, जल, जंगल जमीन बचाने से लेकर पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट को भारतीय पायलट अभिनंदन द्वारा नष्ट किए जाने सहित कई संदेश दिए गए। यह झांकियां आकर्षक का केंद्र रहीं। लोग इन झांकियों को देखने के लिए उमड़ पड़े। झांकी में गोड्‌डा में जमीन अधिग्रहण को भी दिखाया है। झांकियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश 5001, 3001 और 2501 रुपए देकर सम्मानित किया गया। सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। आकर्षक जुलूस को भी सम्मानित किया गया।

विभिन्न जगहों पर ड्राॅप गेट बनाया गया
वहीं, सरहुल काे लेकर राजधानी में सेामवार काे ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया। दिन के 1 बजे से जुलूस की समाप्ति तक एमजी रोड में हर प्रकार की गाड़ियों के प्रवेश पर राेक लगा दी गई। जुलूस के दाैरान ट्रैफिक व्यवस्था में किसी प्रकार की काेई परेशानी ना हाे, इसके लिए शहर के विभिन्न जगहों पर ड्राॅप गेट बनाया गया। ट्रैफिक थानेदारों काे आदेश दिया गया कि किसी भी हाल में गाड़ियां ड्राॅप गेट से आगे ना जाए।

देर रात से ही शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर राेक
ट्रैफिक व्यवस्था काे ध्यान में रखते हुए रविवार देर रात से ही शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर राेक दी गई। ट्रैफिक एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने भारी वाहनों काे वैकल्पिक मार्ग अपनाते हुए रिंग राेड से गंतव्य स्थान तक जाने का आदेश दिया है।

ट्रैफिक रूट में बदलाव: इन जगहों पर लगा ड्रॉप गेट

  • कचहरी चौक
  • कमिश्नर चौक
  • आयुक्त कार्यालय के पास
  • शहीद चौक
  • अल्बर्ट एक्का चाैक
  • सर्जना चौक
  • विष्णु सिनेमा मार्ग
  • थड़पखना चाैक
  • टैक्सी स्टैंड से पश्चिम अपर बाजार वाले मार्ग पर
  • चर्च रोड में काली मंदिर जाने वाले रास्ते पर
  • रतन पीपी के पास
  • वूल हाउस के पास
  • सुजाता चौक से पीपी कंपाउंड जाने वाले रास्ते पर
  • राजेंद्र चौक के समीप हाईकोर्ट जाने वाले रास्ते पर
  • तिलता चाैक
  • नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी के पास
  • ओरमांझी-बाेड़ेया राेड पर
  • तुपुदाना रिंग राेड पर
  • सदाबहार चाैक पर
  • कटहल माेड़ पर
  • बूटी माेड़
  • खेलगांव माेड़
  • दलादली चाैक पर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Preparation of Sarhul will be completed in Jharkhand
, title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2Ke6MT7 , author: Dainik Bhaskar , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive