{content: तोरपा | सरहुल का त्योहार क्षेत्र में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। युवा सरना समिति के तत्वावधान में एसएस हाई स्कूल मैदान में आयोजित सरहुल पर्व समारोह के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण शामिल होकर उत्साह के साथ सरहुल मनाया। पारंपरिक गीत की धुन, नृत्य व ढोल मांदर के बीच आदिवासी समुदाय ने जमकर झुमर खेला। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मिनाची मुंडा ने कहा कि हमारी आदिवासी संस्कृति पुरी दुनिया में श्रेष्ठ है, इसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलानी है। उन्होंने आपसी मतभेद दुर कर एकजुट हो समाज का विकास करने की अपील की तथा इस विषय पर संदेश देते हुए कहानी भी सुनाई। वहीं राजेश मुंडा ने मुंडा समुदाय का इतिहास व सरहुल का महत्व के बारे में बताया। महोत्सव के दौरान विशेष शोभायात्रा निकली जो पुरे तपकरा का भ्रमण किया। युवा सरना समिति के अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने कहा कि हमारी संस्कृति प्रकृति से जुड़ी हुई है, प्रकृति से ही जुड़ी हमारी जीवन शैली है, हमारे पूर्वजों ने काफी संभाल कर बचाया है इसे हमें भी आने वाले पीढ़ी के लिए इसे सुरक्षित संजो कर रखना है। मौके पर जयमंगल गुड़िया, सुदीप गुड़िया, विश गुड़िया, बिरसा गुड़िया, दुलारी बारला उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रोहित गुड़िया व सुमित गुड़िया ने संयुक्त रूप से किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today , title:Dainik Bhaskar, url: http://bit.ly/2v2LvBH , author: Bhaskar News Network , feed_url: http://bit.ly/1PKwoAf, }
0 yorum:
Yorum Gönder