Bu Blogda Ara

30 Haziran 2018 Cumartesi

सड़वाहा में बांटा गैस चूल्हा

{content: चरही | चुरचू प्रखंड के सड़बाहा गांव के मध्य विद्यालय में शनिवार को हजारीबाग डीसी रविशंकर शुक्ल ने कई महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा, सिलेंडर, रेगुलेटर सहित कनेक्शन दिया। साथ ही ग्राम स्वराज्य अभियान के तहत सभी सात कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम स्वराज्य अभियान से जुड़े ग्रामीणों को उक्त सारी योजनाओं को शत-प्रतिशत लाभ लेने की बात कही। डीसी ने ग्रामीणों से सरकार की विकासकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील किया। ग्रामीणों को उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, जनधन योजना, पीएम बीमा योजना की जानकारी दी गई। सभी विभागों द्वारा कैंप लगाकर लाभुकों को जोडऩे का काम किया गया। इसी तरह से हूल दिवस के मौके पर विशेष रूप सड़बाहा समेत चनारो और कजरी में भी ग्रामीणों के साथ ग्राम स्वराज्य की जानकारी रखी गई। इस मौके पर उप प्रमुख चोलेश्वर महतो, चुरचू बीडीओ नीतू सिंह, चनारो मुखिया रेशमी देवी, बहेरा मुखिया बबली पीटर होरो, पंचायत सचिव भीम मिस्त्री, जेई सुनील कुमार, अविनाश कृष्णा, सुरेन्द्र कुमार समेत स्वास्थ्य कर्मी, बैंक कर्मी मौजूद थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें , title:दैनिक भास्कर, url:https://ift.tt/2ME4wkG, author:, feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive