Bu Blogda Ara

23 Temmuz 2018 Pazartesi

खूंटी: पत्थलगड़ी का अगुवा जॉन जुनास बनना चाहता था सांसद, पुलिस की पूछताछ में किया खुलासा

{content: संविधान विरोधी पत्थलगड़ी के अगुवा जॉन जुनास तिड़ू और बलराम समद को पुलिस ने जिस समय गिरफ्तार किया उस समय दोनों ही महाराष्ट्र भागने की फिराक में थे। पूछताछ में दोनों ने कुबूला है कि दरअसल वे नागपुर में एक वकील से मिलने जा रहे थे, जिसने दावा किया था कि उनके खिलाफ सारे केसों से वह उन लोगों को बरी करवा देगा। जुनास ने पुलिस को बताया है कि नागपुर में वकील से मुलाकात के बाद वह खुद सरेंडर कर देता। उसकी योजना खूंटी से लोकसभा चुनाव लड़ने की थी। नागपुर के इसी वकील से मुलाकात के चक्कर में महाराष्ट्र जाने की कोशिश कर रहे पत्थलगड़ी के एक और नेता सुरेन्द्रनाथ समद को भी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। सुरेंद्रनाथ को यूसुफ पूर्ति का खास माना जाता है। पुलिस पूछताछ में उसने पूर्ति की लोकेशन भी बताई है, जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी तेज कर दी है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें , title:दैनिक भास्कर, url:https://ift.tt/2Ll7hv3, author:, feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive