Bu Blogda Ara

22 Temmuz 2018 Pazar

सुशासन के मामले में देश के 30 राज्यों में झारखंड 28वें पायदान पर, बिहार, मेघालय से बेहतर

{content: बेहतर शासन के मामले में झारखंड सिर्फ मेघालय और बिहार से ही बेहतर है। देश के 30 राज्यों की थिंक टैंक पब्लिक अफेयर्स सेंटर (पीएसी) की ओर से जारी रैंकिंग में झारखंड 28वें पायदान पर है। जबकि इस सूची में केरल टॉप पर है। सूची में तमिलनाडु दूसरे, तेलंगाना तीसरे, कर्नाटक चौथे और गुजरात पांचवें स्थान पर है। सूची में दिल्ली को ओवरऑल 22वीं रैंक मिली है। वहीं बच्चों के लिए बेहतर जीवनयापन परिस्थितियों की लिस्ट में केरल, हिमाचल प्रदेश और मिजोरम टॉप पर हैं। इंडेक्स में भारत के राज्यों के प्रदर्शन का आकलन किया जाता है। बेंगलुरू में पीएसी के चेयरमैन के. कस्तूरीरंगन ने कहा कि देश की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए विकास संबंधी चुनौतियों का समाधान करना जरूरी है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें , title:दैनिक भास्कर, url:https://ift.tt/2LFceL3, author:, feed_url: https://ift.tt/1PKwoAf, }

0 yorum:

Yorum Gönder

Popüler Yayınlar

Labels

Blog Archive